श्री ठाकुर गोपाल मंदिर परिसर मे झण्डोत्तोलन किया गया

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24)  आज 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पटना जिला सुधार समिति के (श्री ठाकुर गोपाल मंदिर परिसर)मिरचाई गली चौक पटना सिटी स्थित प्रधान जन संपर्क कार्यालय में धूमधाम से वरीय पत्रकार कुमार दिनेश के द्वारा झण्डोत्तोलन कर मनाया गया।अतिथि का स्वागत पत्रकार ब्रजेश गोस्वामी व महासचिव राकेश कपूर ने गुलाब का फूल के साथ तिरंगा का पट्टा पहनाकर किया।

Advertisements

इस अवसर पर वरीय पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र रजनीकांत शुक्ल, रामनरेश चौरसिया रविकांत शुक्ल (सभी पत्रकार) ,वरीय अधिवक्ता ओ.पी.अग्रवाल, रामानंद पाण्डे,डाॅ.रामाकांत मिश्रा,राज कुमार गुप्ता,रमेश राय,,प्रो0राणा प्रताप सिंह,आलोक चोपड़ा,सुनील गुप्ता, हनीफ शेख,रणधीर यादव,रघुनाथ यादव,ज्ञान प्रकाश, अभय जायसवाल,सुजीत कसेरा,नवल किशोर, शैलेंद्र यादव,सोहन कुमार अनिल यादव, मो.आफताब आलम सुबोध मिश्रा,संजीव सिंह, शंकर पासवान,बाल कृष्ण यादव, पप्पू कुमार, सुरेश भार्गव, परमेश्वर मोदी जितेंद्र गिरी और गणेश टण्डन उपस्थित थें।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे