पटना, अजित। आर्य ज्ञान सृष्टि विद्यालय नरगदा दानापुर में झंडोतोलन व पौधारोपण साथ साथ सम्पन्न हुआ। निदेशक जीतेन्द्र कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया। आयोजन में डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट वर्कशॉप , मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल की सहभागीता रही.इसके बाद संचालक उमेश चौधरी के साथ पौधारोपण किया गया. मौके पर बच्चों को हरियाली पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता के साथ हरियाली बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
निदेशक जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि हम प्रकृति के संसाधनों का उपयोग भविष्य कि आवश्यकता तथा उनके संरक्षण के साथ करें. प्रकृति के सभी संसाधन सीमित हैं, इसलिए उनका सदुपयोग किया जाये तथा जल संरक्षण, भूमि संरक्षण तथा वन संरक्षण सभी दिशाओ मे हम सहयोगी बने तथा उनके स्वच्छता एवं सही उपयोग कि दिशा मे कार्य करें।