आर्य ज्ञान सृष्टि विद्यालय मैं झंडोतोलन व पौधारोपण साथ-साथ सम्पन्न

पटना, अजित। आर्य ज्ञान सृष्टि विद्यालय नरगदा दानापुर में झंडोतोलन व पौधारोपण साथ साथ सम्पन्न हुआ। निदेशक जीतेन्द्र कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया। आयोजन में डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट वर्कशॉप , मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल की सहभागीता रही.इसके बाद संचालक उमेश चौधरी के साथ पौधारोपण किया गया. मौके पर बच्चों को हरियाली पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता के साथ हरियाली बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

Advertisements

निदेशक जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि हम प्रकृति के संसाधनों का उपयोग भविष्य कि आवश्यकता तथा उनके संरक्षण के साथ करें. प्रकृति के सभी संसाधन सीमित हैं, इसलिए उनका सदुपयोग किया जाये तथा जल संरक्षण, भूमि संरक्षण तथा वन संरक्षण सभी दिशाओ मे हम सहयोगी बने तथा उनके स्वच्छता एवं सही उपयोग कि दिशा मे कार्य करें।

Advertisements

Related posts

भारत के महान सपूत और सिख समुदाय का केन्द्रीय सरकार ने किया अपमान- राकेश कपूर

जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निष्पादन

अवकाश कुमार बने पटना के SSP