फारबिसगंज दावा में फायरिंग व पिटाई बाउंसर गार्ड के द्वारा

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">बिहार&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon; <&sol;mark><&sol;strong>बढ़ते अपराध पर पुलिस की अंकुश नहीं बेखौफ अपराधी सरे आम फायरिंग व पिटाई कर देते हैं ऐसे ही मामला फारबिसगंज में देखने को मिला । फारबिसगंज में एक ढाबे में खाना खाने के विवाद के बाद एक कार सवार 5 हथियारबंद लोगो ने युवा व्यवसायी शुभम सिंह को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए जिसके बाद वहां मौजूद शुभम के दोस्तो ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है &comma; ढाबे में पहुँचे हथियारबंद लोगो ने बंदूक से शुभम की बेरहमी से पिटाई की लेकिन वहाँ खड़े लोग उनके डर से आगे नही आये &comma; उजले रंग की सफारी गाड़ी जिसपर किसी राजनीतिक दल का झंडा भी लगा हुआ था और नंबर BR01AQ-0007 है उसी गाड़ी से एक व्यक्ति कुछ हथियारबंद लोगो के साथ फोर लेन किनारे ढाबे पर पहुँचा जहां अपने दोस्तो के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुँचे शुभम से उनलोगों का विवाद हो गया <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिसके बाद उस नेतानुमा व्यक्ति के साथ के लोगो ने बंदूक के बट से उसकी जम कर पिटाई कर दी&comma; और फायरिंग करते निकल पड़े जिसमे शुभम को सर में गंभीर चोटें आई है &comma;पिटाई के दौरान हथियारबंद लोगो के साथ मौजूद नेतानुमा व्यक्ति अपने हाथ मे पिस्टल निकाल लहराता रहा जिसके डर से शुभम के दोस्त डर से उसे बचाने नही गए &comma;शुभम की पिटाई के बाद सभी लोग वहां से आराम से फरार हो गए&comma; घटना की पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी &comma; मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची और उसके बाद होटल जाकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है लेकिन जिस तरह से खुलेआम हथियार लहराते हुए पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है उससे इतना तो स्पस्ट दिखता है कि अपराधियों को पुलिस का कोई भय नही है। तो वही फारबिसगंज डीएसपी राम प्रकाश सिंह ने इस मामले में 1 वार्ड पार्षद अन्य दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। और अपराधी के लिए छापा मारी की जा रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन