धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): बाॅलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली पहुंचे उन्होंने मुनिडीह के भूमिगत खदान का अवलोकन किया। कहा की जीवन में पहली बार उन्हें ये मौका मिला। इसे लेकर वो काफी उत्साहित दिखे। इसका खुब लुत्फ उठाया। खदान में इंट्री से लेकर बाहर निकलने तक लगातार उनके चेहरे की भाव भंगिमा बदलती रही। कभी प्रसन्नता तो कभी आश्चर्य चेहरे से झलकते रही। मजदूरों को जमीन के नीचे काम करता देख वे आवाक रह गए।करीब एक घंटे के इस सफर ने उन्हें काफी प्रभावित किया। कहा यहां आकर मजा आ गया। यह मेरे लिए एक रोमांच पैदा करने वाला अनुभव रहा। इसे मैं समेट कर अपने साथ ले जाउंगा। मजदूरों के इस कार्य के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।कोयलाचंल की तरीफ करते हुए कहा कि यहां फिल्म जगत के लिए असीम संभावनाएं है। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कोयलांचल पर ध्यान केंद्रित कर फिल्में बनानी चाहिये। पूरे देश को यहां के अनुठे अनुभव से परिचित होना चाहिए। फिल्म के जरिए यह संभव है।