हिंदी विभाग की अतिथि व्याख्याता डॉ. मीना को दी गई विदाई

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): आरपीएम कॉलेज के हिंदी विभाग में डॉ. मीना ने अतिथि व्याख्याता के रूप में सितंबर, 2022 को योगदान दिया था। विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में डॉ. मीना का चयन सहायक प्राध्यापक के स्थायी पद पर हुआ और उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के डी. सी. कॉलेज, हाजीपुर में 28 मार्च, 2023 को योगदान कर लिया है। डॉ. मीना को हिंदी विभाग की तरफ से विदाई दी गई।

विभागाध्यक्ष प्रो. शिवचन्द्र सिंह ने अपनी लिखित पुस्तकें, पत्रिका विभाषा संसृति का नूतन अंक एवं लेखन सामग्री प्रदान कर उन्हें विदाई देते हुए डॉ. मीना के उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए और आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया। हिंदी विभाग की अंशकालिक व्याख्याता बरखा सागर ने स्व निर्मित शुभ कलश तथा मोनी कुमारी ने अंगवस्त्रम् प्रदान कर उनको विदा किया। विभाग की छात्राएँ रीतिका कुमारी, आर्या कुमारी, कविता कुमारी द्वारा भी भावुकतापूर्ण विदाई दी गई।

Advertisements

डॉ. मीना ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही बदलाव का सबसे बड़ा एवं कारगर हथियार है, शिक्षा ग्रहण करने में आपलोग कोताही नहीं करेंगी, येही मेरी सच्ची विदाई होग। इस अवसर पर कॉलेज के अतिथि व्याख्याता डॉ. सीमा, डॉ. रेखा कुमारी डॉ. शहनाज, अनीशा कुमारी, डॉ. अमोल एवं डॉ. दशरथ कुमार मंडल भी उपस्थित रहे।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती