मुंबई: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज 54 साल की हो गई हैं. देश भर से एक्ट्रेस के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वे बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई, 1967 को महाराष्ट्र में हुआ था. वे 80 और 90 के दौर में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आई थीं. इनमें तेजाब, दिल, साजन, बेटा, राम लखन, परिंदा, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में शामिल हैं.माधुरी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा, अपने डांस के लिए भी पहचानी गईं. उन्होंने महज तीन साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था और आठ साल की उम्र में कत्थक डांस में कुशल हो गई थीं. माधुरी दीक्षित, जिन पर लाखों लोग अपनी जान छिड़कते थे, उनका दिल आया डॉक्टर श्रीराम नेने पर. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुद अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था.
माधुरी ने श्रीराम नेने से हुई पहली मुलाकात को लेकर कहा था कि श्रीराम से उनकी पहली मुलाकात इत्तफाक से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात माधुरी के भाई की पार्टी (लॉस एंजेलिस) में हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि माधुरी की जब श्रीराम से मुलाकात हुई थी, तब वे एक सुपरस्टार थीं. फिर भी श्रीराम नेने उनके बारे में नहीं जानते थे. वे नहीं जानते थे कि माधुरी एक एक्ट्रेस हैं और हिन्दी फिल्मों में काम करती हैं।