नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): झरिया के आरएस मेमोरियल सेवा सदन में एक गर्भवती महिला की प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

नवजात की मौत पर हंगामा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. सेवा सदन के चिकित्सक डॉ एसपी सिंह ने लापरवाही बरते जाने की बात से इंकार किया है. परिजनों का कहना है कि डिलेवरी के लिए यहां लाकर भर्ती कराया था, लेकिन डिलेवरी के दौरान किसी तरह की जानकारी डॉक्टर द्वारा नहीं दी गई.

Advertisements
Advertisements

काफी देर बाद डिलेवरी के बाद बच्चे की मौत होने की बात बताई गई. डॉक्टर का कहना है कि मरीज को डिलेवरी के लिए पहले घर में प्रयास किया गया. जिसके कारण उसकी स्थिति पहले से ही खराब थी. बच्चे को किसी तरह सीजर करके निकाला गया है. महिला का नाम आरती देवी है. पति का नाम बलराम सिंह है जो बलियापुर के रहने वाले हैं।

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई