साइबर क्राइम का कृषि विभाग के नाम पर आ रहे हैं फर्जी कॉल..!

गया(अरुणजय प्रजापति): इमामगंज प्रखंड क्षेत्र मे साईबर क्राइम फिर एक बार सक्रिय नजर आ रहें है। इस बार अपना शिकार किसानो को बनाना चाहते हैं। दिन भर मे दजर्नों किसानो को मोवाईल 78089 14213 के माध्यम से फोन किया जा रहा है।

इस संबंध भगहर गांव के किसान महावीर प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, अमीत कुमार पथरा गांव के किसान श्याम सुन्दर प्रसाद आदि ने बताया कि हमलोगो को फोन आया कि मै जिला कृषि कायार्लय से बोल रहा हूं। आपका फसल बीमा का पैसा आया हुआ है।

किसी छोटी मोटी कमी के कारण यहां रुका हुआ है। 6 हजार रुपया आंफिस खर्चा देकर एवं पेपर सुधरवाकर अपना पैसा ले जांए। फसल बीमा का रकम किसी को 30 हजार तो किसी 35 हजार बताया जा रहा है।

कभी प्रखंड के लोकल कर्मचारी किसान सलाहकार एवं कृषि कोडिनेटर का नाम लेकर बोला जा रहा है कि मै यह बोल रहा हूं आपका पैसा आया हुआ है।

Advertisements

किसी से मगही मे बात करते हुए लोकल किसान सलाहकार का नाम लेेकर यहां तक कहा जाता है कि तु इनखा साथे फोटु खिचवैल हल से भुला गेलअ। तोहर पैसवा आईल हो।

करते हुए फसाने का कोषीष किया जा रहा है। तथा मोटी रकम एकाउन्ट मे डालने के लिए ऑफिस खर्च की मांग की जा रही है।

इस संबंध बीएओ विजय कुमार दास ने बताया कि इस तरह का काॅल साईबर क्राईमर की ओर से की जा रही होगी। कोई भी कमर्चारी या कायार्लय के लोग इस प्रकार का काॅल नहीं कर रहें है। और न हीं प्रखंड या जिला कायार्लय से किसी प्रकार का खचर् मांगा जा रहा है।

उन्होने कहा कि किसान सचेत रहें। किसी को कुछ बताने या देने से पूवर् स्थानीय कृषि कार्यालय से संपर्क कर लें। नही तो पछताना पड़ सकता है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर