नेपाल विराटेश्वर वृद्धा आश्रम में आंख जांच शिविर का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): राष्ट्रीय सौन्दर्यकर्मी युनियन नेपाल(नाबुन)के द्वारा विराटेश्वर वृद्धाश्रम में आँख जाँच शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सौन्दर्यकर्मी युनियन नेपाल (नाबुन)के महानगर समिति के द्वारा 15 वां स्थापना दिवस के अवसर पर विराटेश्वर वृद्धाश्रम में नेत्र जांच शिविर के साथ ही 60 वर्ष से 104 वर्ष तक के वृद्ध को श्रृंगार तथा स्वास्थ्यकर भोजन करा कर स्थापना दिवस मनाया गया है।

युनियन के आग्रह में विराटनगर 14 रानी स्थित हाजिआँख अस्पताल प्रालि के प्राविधिक सहयोग में आँख जाँच शिविर सम्पन्न होने की बात युनियन की अध्यक्ष भली सुब्बा ने कही है । शिविर में 41 वृद्ध-बृद्धा के नेत्र जांच की गयी जिसमें अस्पताल के द्वारा आवश्यकता अनुसार 14 बृद्ध को नि:शुल्क दवा दिया गया वहीं 11 बृद्ध के उपचार तथा सल्यक्रिया में अस्पताल के द्वारा 50 प्रतिशत छुट देने की घोषणा अस्पताल प्रसाशन प्रमुख अन्जनी पोखरेल ने की है ।

Advertisements

वहीं इस कार्यक्रम को नाबुन महानगर उपाध्यक्ष सरिता राई के अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया जिसमे नाबुन प्रदेश सचिव कला डाँगी, हाजि आँखा अस्पताल प्रालि के प्रसाशन प्रमुख अन्जनी पोखरेल, विराटेश्वर वृद्धाश्रम के संस्थापक जगत प्रसाद अर्याल, नेत्र चिकित्सक दिनेश कुमार राय, विरेन्द्र राय, अमिता पौड्याल पोखरेल सहित अन्य व्यक्ति की उपस्थिति थी ।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन