स्पा सेंटर की आड़ में कॉलगर्ल का सेक्स रैकेट बेनकाब, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 8 युवक-युवतियां!

फरीदाबाद: देशभर में देह व्यापार का सिलसिला लगातार जारी है आये दिन पुलिस देह व्यापार करने वालों पर नकेल कसने में लगी है, लगातार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही लेकिन फिर भी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला है फरीदाबाद के स्पा सेंटर का, जहां पुलिस टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार युवक और चार युवती को हिरासत में ले लिया है.

स्पा सेंटर में बना था केबिन-

Advertisements

बताया जाता है की नेशनल हाइवे पर स्पा सेंटर की आड़ में घर्रोट गांव के रहने वाले सोनू सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था. जिसकी सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पहले एक सिपाही को कस्टमर बनाकर भेजा. जब वह गया तो पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद छापेमारी हो गई. स्पा सेंटर में केबिन बना हुआ था. केबिन में तलाशी के दौरान चार युवती और युवक आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए. सेक्स रैकेट के धंधे को लेकर कस्टमर से मोटी रकम ली जाती थी. आधा पैसा लड़कियों को दिया जाता था. सेक्स रैकेट चलाने वाला सरगना दिल्ली, यूपी और गोवा से लड़कियों को बुलाता था।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या