लालू जी के विचारों के साथ जुड़कर एक-एक कार्यकर्ता शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के सभी वर्गों के बीच जाकर जोड़ने का काम करें : तेजस्वी प्रसाद यादव

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लालू जी के विचारों के साथ पार्टी का एक-एक नेता, कार्यकर्ता गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक समाज के साथ सभी वर्गों से अपने आप को जोड़ने का कार्य करें और इसके लिए सभी मजबूती के साथ पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से निर्वहन करें और जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसके प्रति अपनी दिलचस्पी दिखायें और हर स्तर पर अपनी क्षमता का परिचय दें।

इन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से भाजपा और एनडीए के लोग सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अफवाह फैला रहे हैं उसका मुकाबला हमें अपने संगठन के माध्यम से विचारों के आधार पर आगे बढ़ाना होगा। हमारे पास पुरखों की विरासत, विचार, सोंच के साथ-साथ श्री लालू प्रसाद जी के जैसा मजबूत नेतृत्व है जो देश की एकता और अखंडता के लिए सामाजिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द के प्रति हमेशा चिंतित रहते हैं और लालू जी के विचारों को मजबूती प्रदान करने के लिए हम हर स्तर पर जन-जन तक अपने पुरखों की विरासत और अपने विचार को आगे बढ़ाने का कार्य करें साथ ही सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ भाजपा के नफरत के माहौल को समाप्त करने के दिशा में काम करना होगा। सभी को इस बात को समझना होगा कि राष्ट्रीय जनता दल के विचारों के प्रति लोगों का व्यापक समर्थन और विश्वास है और हम सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं।

Advertisements
ad5

इन्होंने आगे कहा कि हमें विचारों से नहीं भटकना है बल्कि उस पर मजबूती से टिके रहकर ईमानदारी से काम करना है और बिहार की जनता के द्वारा जो आपके प्रति विश्वास प्रकट किया जा रहा है उस विश्वास को बनाये रखने के लिए लोगों के बीच जाकर ये बताना होगा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार के नवनिर्माण में सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है और इसके लिए मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को बेनकाब करना है और बिहार में जिस तरह से अधिकारियों के माध्यम से लोगों के मनोबल को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है उसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आन्दोलन के लिए भी तैयार रहना होगा साथ ही संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट करने वाले अधिकारियों, नेताओं को जनता के बीच उनके कारनामों को बताना होगा कि किस तरह से आपके अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।

Advertisements
ad3

इस अवसर पर श्री शिवानंद तिवारी, श्री उदय नारायण चौधरी, श्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्री मंगनीलाल मंडल, श्री अली अशरफ फातिमी, श्री अवध बिहारी चौधरी, डॉ0 कांति सिंह, श्री मनोज कुमार झा, श्री संजय यादव, श्री अभय कुमार सिंह कुशवाहा, झारखंड सरकार के मंत्री श्री संजय यादव, श्री शिवचन्द्र राम, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री रणविजय साहू, श्री अख्तरूल इस्लाम शाहीन, डॉ0 तनवीर हसन, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री महबूब अली कैसर, डॉ0 तनवीर हसन, श्री सतीश कुमार, डॉ0 रामानंद यादव, सैयद फैसल अली, डॉ0 सुनील कुमार सिंह, श्री सर्वजीत पासवान, कारी मोहम्मद सोहैब, डॉ0 उर्मिला ठाकुर, श्री रामवृक्ष सदा, श्रीमती अनीता देवी, मो0 कामरान, श्री कार्तिक सिंह, श्री शक्ति सिंह यादव सहित पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, जिला प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्तागण उपस्थित थे।

Related posts

शतचंडी महायज्ञ के पांचवें एवं अंतिम दिन कन्या पूजन

सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत 7 मई को शाम 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैक आउट किया जायेगा

कल 7 मई को पटना शहर में होगा सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन