अंग्रेजी शराब बरामद, शराब माफिया फरार..!

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफ गंज घाट इलाके का, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पार्सल कंटेनर में छापेमारी कर चावल के बोरे के साथ छीपा कर रखा गया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया. वही शराब माफिया को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अंग्रेजी शराब के काटून के साथ पार्सल कंटेनर को भी जप्त कर लिया है। बरामद किया गया शराब की कीमत 35 लाख रुपया आकि जा रही है. बताया जाता है कि शराब माफिया अंग्रेजी शराब के बड़ी खेप को नावं द्वारा गंगा पार भेजने के फिराक में थे. फिलहाल पुलिस उस पार्सल कंटेनर के चालक की तलाश में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

Advertisements

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन