दो पिकअप से 19 लाख रुपए का अंग्रेजी शराब व बियर बरामद, दो चालक गिरफ्तार

 जमुई, मो. अंजुम आलम जमुई विभाग के सचिव व जिलाधिकारी के निर्देश पर अगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब व बियर की बड़ी खेप को पकड़कर उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैल गई है। कुछ घंटे के अंतराल में ही शनिवार की सुबह सोनो- चकाई मुख्य मार्ग से अलग-अलग दो पिकअप वाहन को 50 पेटी अंग्रेजी शराब और 88 पेटी बियर के साथ जब्त किया गया है। साथ ही दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार द्वारा उत्पाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआई धर्मवीर कुमार, एएसआई राम कैलाश महतो और लव कुमार द्वारा की गई है। गिरफ्तार चालक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बंसखुटिया गांव निवासी स्व: विनोद यादव के पुत्र पप्पू यादव और देवघर के तिलकपुर गांव निवासी नन्हकू यादव के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है।

Advertisements

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग के सचिव व जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई धर्मवीर कुमार व अन्य उत्पाद विभाग के कर्मी को शामिल किया गया। इस दौरान डुमरी चेकपोस्ट से एक पिकअप वाहन को विभिन्न ब्रांड का 50 पेटी यानि 450 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जबकि मोहगांय गांव के पास से मुढ़ी लदा दूसरे पिकअप वाहन को जब्त किया गया और मुढ़ी के नीचे से 88 पेटी यानि 1056 लीटर बियर बरामद किया गया। साथ ही दोनों पिकअप से दो चालक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब नौ लाख रुपया और जब्त बियर का मूल्य करीब 10 लाख रुपया यानि कुल 19 लाख रुपया बताया जाता है। शराब की खेप देवघर से जमुई लाई जा रही थी। तस्कर का भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिले के अलग-अलग जगहों पर शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा