फुलवारी शरीफ, अजीत। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं एवं 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अभियान-40 (आई.ए.एस.) के 16 सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस सभी सफल प्रतिभागियों के सम्मान में रविवार को संस्थान के कंकड़बाग शाखा स्थित सभागार में एक सम्मान समारोह सह सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति (पटना विश्वविद्यालय) के डॉ. (प्रो.) रास बिहारी सिंह ने की।
इस अवसरपर 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के चयनित उम्मीद्वार अंजलि कुमारी (54वाँ रैंक एसडीएम), अनंत कुमार (419वां रैंक), एवं सुधांशु कुमार (703 वां रैंक) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शिवम प्रतीक (25वां रैंक), आकाश रंजन (93वां रैंक), साक्षी कुमारी (128 वां रैंक) और प्रशांत कुमार (282वां रैंक) को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गिरिवर दयाल सिंह (आई.ए.एस.) ने कर्त्तव्यनिष्ठा एवं समय पर जोर दिया।
इस मौके पर पारसनाथ (आईपीएस), ए. डी. जी. ने कहा कि आजके इस आधुनिक दौर मे, अनुशाशन और कर्तव्यनिष्ठा की बहुत अधिक जरूरत है। रंजीत कुमार मधुकर (आई.आर.एस.), आशुतोष कुमार शर्मा (आई.आर.एस-), डॉ. (प्रो.) डी.एन. शर्मा (पूर्व बीपीएससी सदस्य), डॉ. (प्रो.) आर.एन. दिवाकर, अरूणोदय पाण्डेय (डीएसपी, बिजिलेंस) एवं मनोज कुमार सौमित्र (परिवीक्षा अधिकारी), संस्थान के निदेशक बिलास कुमार, कंकडबाग के सेंटर हेड कौशल कुमार, बोरिंग रोड के मौजूद रहे.मंच का संचालन बोरिंग रोड शाखा के सेंटर हेड अभय कांत श्रीवास्तव ने किया