आपातकाल के 47वीं बरसी पर आपातकाल देश के लिए काला अध्याय : प्रवीण कुमार

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;strong> लोकतंत्र पर प्रहार करने का दुःखद दिन 25 जून 1975 को देश के माथे पर आपातकाल का कलंक लगाने वाली कांग्रेस के काले कारनामे को देश कभी ना भूलेगा ना माफ करेगा। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आपातकाल के 47वीं बरसी पर आपातकाल देश के लिए काला अध्याय विषय से युवा कार्यकर्ताओं को अवगत कराने हेतु भाजयुमो नगर अध्यक्ष किशनशर्मा के अगुवाई में यहाँ शनिवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत मे 25 जून 1975 के अर्द्धरात्रि को कांग्रेस द्वारा देश पर थोपे गये शर्मनाक आपातकाल के दौरान रात में सोते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित अटलबिहारी वाजपेयी&comma; मोरारजी देसाई&comma; चरण सिंह&comma; राजनारायण&comma; नानाजी देशमुख कर्पूरी ठाकुर जैसे अनेकों प्रमुख नेता सहित 21महीने के आपात काल मे 1&comma;10&comma;000लोगों गिरफ्तार कर प्रेस पर सेंसर लगा&comma;अखवारों के जुबान पर ताले जड़ दिये गये और देश वासियों भीषण यातनाएं सहने पर मजबूर कर दिया गया था।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>श्री कुमार ने संविधान के अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग कर लगाए गए इमरजेंसी के विरुद्ध गम्भीर यातनाएं सह कर भी अपनी आवाज बुलंद करने वाले सत्याग्रहियों सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि एक परिवार की सत्ता की लालच ने संसद को निष्क्रिय बनाकर देश को रातों रात जेल में तब्दील कर दिया गया&comma; प्रेस&comma; विपक्ष&comma; न्यायलय&comma; अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सब खत्म कर लोकतंत्र की सांसे को जेल में कैद कर कांग्रेस अपना नंगा नाच करती रही। कहा कि कांग्रेस ने जिस तानाशाही प्रवृति के कारण आपातकाल लगाया था आज भी ठीक वैसी ही है। और यह प्रवृतिअक्सर उभर कर सामने आ जाती है। कहा कि ये काली कहानी को बार बार स्मरण करने की जरूरत है ताकि हमें याद रहे की लोकतांत्रिक परम्पराओं के क्षरण के कितने दुष्परिणाम होते हैं।जिन लोगों ने हमारे लोकतंत्र को बंधक बनाया उन्होंने कभी इस कुकृत्य के लिए माफी नही मांगी और ना ही उनको सजा मिल सकी। कहा कि अगर हम आपातकाल की पुनरावृत्ति नही चाहते तो जिम्मेदार लोगों को ना तो इसे भूलना चाहिए और ना ही माफ़ करना चाहिए बल्कि नयी पीढ़ी को कांग्रेस के काले इतिहास से परिचित कराना चाहिए। मौके पर नगर अध्यक्ष किशन शर्मा&comma;तिलक साह&comma; मनीष वर्मा&comma; आदित्य शर्मा सहित अनेकों युवा मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन