डंफर ने पति पत्नी को कुचला मौके पर मौत, सड़क पर आगजनी कर मुआवजा की मांग

पटना, अजित। रामकृष्ण नगर थाना के जकरीयापुर पंप के पास बाईपास जीरो एक डंफर ने वोट कर अपने घर मोटर साइकिल से आ रहे पति पत्नी को कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बाईपास पर जाम लग गया। लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक प्रदर्शन किया. मृतक दिलीप कुमार स्थानीय ट्रांसपोर्ट मैं काम करते हैं और कृष्णा निकेतन इलाके में किराए के मकान में पत्नी संजू सिंह के साथ रहते हैं. एक साथ सड़क हादसे में पति दिलीप कुमार पत्नी संजु सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

पति पत्नी मोटर साइकिल से रविवार को देर शाम वापस जकरीयापुर आ रहे थे. इसी दौरान बायपास पर एन आर एल पेट्रोल पंप के सामने वह अपने घर की ओर मुड़ते तभी बेलगाम रफ्तार से आ रहे एक डंफर ने दोनों को कुचल डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंफर छोड़ कर फरार हो गया।

Advertisements

सड़क पर दो शव देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ के कारण बाईपास जाम हो गया. वहीं स्थानीय कुछ लोगों ने टायर में आग लगाकर आगजनी करने लगे. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने डंपर के शीशे तोड़ डालें.हादसे की खबर पा कर रामकृष्ण नगर थाना मौके पर पहुंची और सबको उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने रोक दिया. लोगों का कहना था कि पहले परिजन आएंगे और इनको मुआवजा मिलेगा तभी शव पोस्टमार्टम में भेजने देंगे।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास