डीआरएम ने संभावित रेल दुर्घटनाओं को रोकने वाले रेलकर्मियों को “संरक्षा पुरस्कार” से पुरस्कृत किया

पटना(अजीत यादव): दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में माह दिसम्बर – 2022 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, 14 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ,प्रभात कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अभियंत्रण विभाग के 7 ,टी.आर.एस विभाग के 3 , कर्षण वितरण विभाग के एक एवं कैरेज एंड वैगन विभाग के 3 शामिल हुए।

Advertisements

इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ट्रेन को परिचालित करते वक़्त रेलपथ पर ट्रैक्टर को देख लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाना, रेल फाटक का खुला होना इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे की होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।

जिन रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस में हंसनारायण, की मैन, गहमर, हरेराम यादव , टीएमजी, जमाँनिया, तेजबहादुर प्रसाद, सीनियर टेक्नीशियन, पटना ,जयकान्त कुमार, एलपी(जी),तिलैया, धर्मेन्द्र कुमार, सहायक लोको पायलट,राजगीर, कुमार सागर, सहायक लोको पायलट,तिलैया, संतोष कुमार गौतम,टीएमजी,दरौली,भवानी साह कीमैन,बक्सर ,सुरेश खरवाल,टीएमजी,दरौली, सुरेन्द्र कुमार,सिनियर टेकनीशियन,पटना , रामायण चौधरी,कनीय अभियंता,कर्षण वितरण,बक्सर , बिजेन्द्र कुमार,कीमैन,बंकाघाट , मौजू पासवान, कीमैन, तिलैया ,शिवशंकर पंडित,सिनियर टेक्नीशियन (कैरेज व वैगन),पटना। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास