डोजर ऑपरेटर हुए गंभीर रूप से घायल!

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक मोड़ के समीप सोमवार को हाईवा के चपेट में आने से आर के ट्रांसपोर्ट कंपनी के डोजर ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पास के थाने को दी।जानकारी मिलते ही झरिया व बोरागड की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायल को आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार हाईवा JH10 Q- 4313 जीटीएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में चलता है। हाईवा राजापुर परियोजना से कोयला लोड कर बीएनआर साइडिंग जा रहा था।और ऐना आउटसोर्सिंग कर्मी प्रदीप यादव अपने बाइक संख्या JH 02 Y- 7119 में सवार होकर परियोजना जा रहा था।इसी क्रम में हाईवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गया। जिससे प्रदीप का बाया पैर कट गया कर हाईवा के अगले हिस्से में फस गया।वही मुआवजा की मांग को लेकर आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के कर्मी धरना पर बैठ गए।पुलिस द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया मगर आउटसोर्सिंग के कर्मी मुआवजा को लेकर अड़े रहे। इस दौरान आक्रोशित कर्मियों ने हाईवा को घटनास्थल से हटाने नही दिया।इसे घटना के कारण परियोजना का काम भी घंटो बाधित रहा.

Advertisements

आक्रोशित कर्मियों की माने तो प्रदीप यादव अपने घर में इकलौता।काम करने वाला है।उसकी बेहतर इलाज कराई जाए। और भुक्तभोगी के परिजन को उचित मुआवजा भी दिया जाए।वही घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी घटनास्थल पहुंची। और मामले की पूरी जानकारी लि।मामला को तूल पकड़ता देख अतिरिक्त जिला पुलिस बल बुलाया गया। सूचना मिलते ही झरिया कांग्रेस विधायक के देवर सह कांग्रेस नेता हर्ष सिंह व ट्रांसपोर्टिंग इंचार्ज दोनों घटनास्थल पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मुआवजा की कोई बात नहीं हुई है।

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री