मेडिकल कॉलेज के द्वारा सी एम इ में कोशी कमिशनरी के डॉक्टरों ने किया सिरकत

सहरसा(न्यूज क्राइम 24): कोशी कमिशनरी के तीनों जिले के सभी विभाग के डॉक्टरों ने श्री नारायण मेडिकल कॉलेज की तरफ से आयोजित सी ए मी में भाग लेकर बता दिया कि अब किसी भी तरह के ईलाज के लिए हम लोग सक्षम हैं।

बताते चलेंकि शहर के प्रतिष्ठत हॉटल परदेशी कार्डो में बीती रात सी एम इ कार्यक्रम के दौरान दो टोपिक, ऑनकोलॉजी और पेडएट्रिक सर्जरी पर गहन चर्चा की गई। इसमें श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के ऑनकोलॉज़ीष्ट डॉ सन्नी कुमार झा व पेडएट्रिक सर्जन डॉ मो. शाहिद मुर्तज़ा तथा डॉ. आयुष कुमार ने भाग लिया।

इस समय कोशी क्षेत्र में तेजी से केंसर तथा बच्चों में जटिल बीमारी फ़ैल रहा है, इसको देखते हुए श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के प्रबंधन विभाग ने मेजर बीमारी के ईलाज को मेडिकल कॉलेज में सुलभ कराया है। सी एम इ में मुख्य वक्ता ऑनकोलॉज़ी विभाग के डॉ. सन्नी झा, ने कैंसर के कारण व निवारण पर चर्चा की तो वहीं डॉ. शाहिद मूर्तजा व डॉ. आयुष कुमार ने बच्चों के घातक बीमारी के सर्जरी के बारे में चर्चा की।

Advertisements

सी एम इ के संवाद कार्यक्रम में आई एम ए के सहरसा प्रसिडेंट डॉ. राजीव रंजन सिंह व सेकरेट्री डॉ. ओमप्रकाश यादव ने श्री नारायण मेडिकल के इस पहल को सराहते हुए कहा कि सहरसा के लिए सम्मान की बात है कि यहाँ दो मेडिकल कॉलेज है। साथ हीं सी एम इ की सफलता के लिए पूरे श्री नारायण मेडिकल एंड हॉस्पिटल टीम को बधाई देते हुए कहाकि सहरसा जैसे जगह पर इस तरह के

सी एम इ कर्यक्रम का सफल आयोजन कर गर्व से भर दिया है। सहरसा के सभी सम्मानित डॉक्टरों का श्री नारायण कॉलेज के द्वारा आयोजित सी एम इ में भाग लेना यह दर्शाता है कि वह दिन दूर नहीं ज़ब कोशी क्षेत्र के लोगों का हर तरह का ईलाज सहरसा में हीं संभव हो सकेगा।

सी एम इ के संचालन में श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ डॉ. नरेश झा, सेंटर हेड कौशल किशोर ठाकुर, कन्सलटेंट रमन झा, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह तोमर, प्रबंधकीय सलाहकार माधव मुकुंद, मन्ना मार्केटिंग मैनेजर नवीन झा, आईटी के जावेद,अभिमन्यु, साक्षी, कॉलेज के सभी सम्मानित डॉक्टर व मेडिकल कर्मी मौजूद रहे

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर