पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज ग्रामीण कार्य विभाग एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की पटना जिले में संचालित 31 योजनाओं में अनुमंडलवार प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि कार्यों में काफी अच्छी प्रगति है। अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा बेहतर ढंग से काफी कम समय में भूमि उपलब्धता एवं अन्य मामलों का समाधान किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग की 12 योजनाओं एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की 19 योजनाओं की आज समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा कार्य प्रमंडलों को सभी प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार योजनाओं के लिए भू-अर्जन की भी कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक अभियंताओं को अनुमंडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लेते हुए कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारियों को भूमि उपलब्धता के शेष लंबित मामलों को शीघ्र समाधान करने का निदेश दिया। साथ ही उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ को नियमित तौर पर अनुश्रवण करने के लिए निदेशित किया गया।
वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के पटना जिला के सभी पाँच कार्य प्रमंडलों यथा कार्य प्रमंडल दानापुर, पालीगंज, मसौढ़ी, बाढ़ एवं पटना में योजनाओं की समीक्षा की तथा आ रहे व्यवधानों को दूर किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें कार्य प्रमंडल दानापुर में 4 मामले; पालीगंज में 5 मामले; मसौढ़ी, बाढ़ तथा पटना में 1-1 मामले शामिल है। समीक्षा में पाया गया कि 1 योजना पूर्ण है। 4 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ है। 2 योजनाओं के लिए भूू-अर्जन का कार्य प्रक्रियाधीन है। शेष 5 योजनाओं में भूमि-उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारियों को शेष योजनाओं के लिए त्वरित गति से भूमि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारियों को योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने, स्थानीय स्तर पर लोगों से बात कर समस्याओं का विधिवत समाधान करने तथा निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा कराने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि काम किसी भी कीमत पर नहीं रूकनी चाहिए। इसे सुनिश्चित करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंताओं से समन्वय कर भूमि उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। जमीन की नापी, सीमांकन, मूल्यांकन, सतत लीज/अधिग्रहण इत्यादि मामलों में लंबित कार्यों को तत्परतापूर्वक सम्पन्न करने का निदेश अधिकारियों को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 19 योजनाओं में कार्य प्रमंडल दानापुर में 1 योजना; पालीगंज में 4 योजना; मसौढ़ी में 4 योजना, बाढ़ में 2 योजना तथा पटना में 8 योजना शामिल है। सभी योजनाओं में डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित किया गया है। अनुमोदन शीघ्र प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए विभाग से नियमित समन्वय स्थापित किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंताओं को तेजी से विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंतागण, संबंधित सभी अंचलाधिकारीगण तथा अन्य भी उपस्थित थे।