जिला पदाधिकारी अररिया ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

अररिया, रंजीत ठाकुर जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अररिया आरएस एवं राजेखर बाजार के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस क्रम में छठ की पूर्व तैयारी को लेकर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उनके साथ थे।

निरीक्षण के क्रम जिलाधिकारी द्वारा महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश हुई दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बैरीकेटिंग कराने, छठव्रतियों के आने जाने के लिए रास्ते को दुरुस्त करने, घाट पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम निर्माण करने, पथ प्रकाश की व्यवस्था करने, छठ घाट पर कंट्रोल रूम स्थापित करने आदि का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, चुना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

Advertisements
Advertisements

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Related posts

सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के हैं कई अन्य फायदे, उठायें लाभ

जीएमसीएच पूर्णिया के ओपीडी एसटीडी क्लीनिक में हुई एचआईवी सेंटिनल सर्विसलेंस सेवा की शुरुआत

बिना योजनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा कचरा भवन का निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान