दिशाहीन, लोक लुभावन एवं चुनावी बजट – डॉ सुरेश पासवान

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट जो संसद में आज पेश किया गया है वह पुरी तरह से इस वर्ष कई राज्यों में एवं आगामी लोकसभा के आम चुनाव के मद्देनजर लोक लुभावन, दिशाहीन एवं चुनावी बजट प्रतीत होता है

प्रस्तुत बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी खास नहीं है। बेरोज़गारों को फिर इस बार अंगुठा दिखलाया गया है। बिहार के लिए न बिशेष राज्य का चर्चा,न ही बिशेष पैकेज की घोषणा यानी कुल मिलाकर झुनझुना।

Advertisements

शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र को तो जबरदस्त उपेक्षा की गई है इनके नई शिक्षा नीति की तो हवा निकल गई क्योंकि पिछले बजट से मात्र चार हजार करोड़ का ही इजाफा दिख रहा है। किसानो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य धरा का धरा ही रह गया। जीएसटी पर कोई बात नहीं की गई। रेलवे को देश का लाइफ लाइन कहा जाता है लेकिन अल्प बजट से रेलवे का कैसे कायाकल्प होगा चूंकि बजट उट के मुंह में जीरा के समान है। इसलिए कुल मिलाकर वित मंत्री के द्वारा पेश किया गया आम बजट आम आवाम को निराश करने वाला है।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव