बजट में सोने चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती के बाद भी देश के बाजारों में कीमतें स्थिर, AIJGF ने दिया स्पष्टीकरण

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बजट में घोषित सोने पर सीमा शुल्क में 15% से 6% की हालिया कटौती के बावजूद भी देश की सभी सर्राफा बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में आपेक्षित गिरावट नहीं आई है ग्राहकों में भ्रम की स्थिति है इस गलतफहमी को दूर करने के लिए ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF ) बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और प्रदेश महासचिव श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने बताया कि ग्राहक भ्रमित है वह बजट पूर्व के 75 के भाव में 9% कम कर गणना कर रहा है जो की त्रुटि पूर्ण है ग्राहक के हिसाब से आज 68500 भाव होना चाहिए जो की नही है आज 71500 का भाव है।

Advertisements

जबकि बजट आने से पहले सोने का बेसिक भाव 65000 था जिस पर एमसीएक्स ने 1000 ड्यूटी कट कर 64000 बेसिक भाव मान रक्खा था जिस पर 15% कस्टम और 3% जीएसटी जोड़ने पर 75500 भाव बन रहा था। श्री अशोक कुमार वर्मा और श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने यह भी कहा कि अब बजट के बाद बेसिक भाव 65000 पर 6% कस्टम और 3% जीएसटी से आज 71000 प्रति 10 ग्राम सोने का भाव बन रहा है।

श्री अशोक कुमार वर्मा और श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने यह भी कहा की ग्राहक पूर्व में चल रहे भाव पर कुल 9% घटा कर गणना कर रहा है जो भ्रम पूर्ण है जब की सही गणना में आज 6500 बेसिक भाव पर 9% 5850 जोड़ने पर 70850 भाव बनता है जो की आज देश की सभी बाजारों में लगभग चल रहा है और मान्य है।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश