बिहारशरीफ से डॉ. आयशा फातिमा और महिषी से तंजीम अहमद को टिकट देने की मांग : मुफ़्ती मोहम्मद जमालुद्दीन क़ासमी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&sol;फुलवारीशरीफ&comma; अजित<&sol;strong>। प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद जमालुद्दीन क़ासमी ने राष्ट्रीय जनता दल &lpar;राजद&rpar; प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आगामी विधानसभा चुनाव में दो मजबूत उम्मीदवारों — बिहारशरीफ से डॉ&period; आयशा फातिमा और महिषी से समाजसेवी तंजीम अहमद — को पार्टी का टिकट देने की मांग की है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मौलाना क़ासमी ने कहा कि डॉ&period; आयशा फातिमा एक शिक्षित&comma; ईमानदार और समाजसेवी महिला हैं&comma; जिन्होंने बिहारशरीफ और नालंदा में शिक्षा&comma; महिला सशक्तिकरण और जनहित के मुद्दों पर लगातार काम किया है&period; उनकी छवि साफ-सुथरी और जनप्रिय है&period; डॉ&period; आयशा फातिमा के पति यासिर इमाम भी अपनी सादगी और सेवा भावना के लिए समाज में सम्मानित हैं&comma; जिससे जनता में उनका व्यापक जनसमर्थन है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वहीं तंजीम अहमद को लेकर मौलाना क़ासमी ने कहा कि वे एक ज़मीनी&comma; ईमानदार और जनसेवी नेता हैं&comma; जो हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में बराबर साथ खड़े रहते हैं&period; महिषी विधानसभा क्षेत्र में करीब 65 हज़ार मुस्लिम मतदाता हैं जो तंजीम अहमद के समर्थन में एकजुट हैं&period; साथ ही यादव और अन्य समुदायों में भी उनकी मजबूत पकड़ है&comma; जिससे राजद को वहां भारी लाभ होगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मौलाना क़ासमी ने बताया कि पिछली बार महिषी में राजद उम्मीदवार महज़ 1630 वोटों से हार गए थे&period; इस बार तंजीम अहमद की उम्मीदवारी निश्चित रूप से उस हार को जीत में बदल सकती है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अंत में मौलाना क़ासमी ने कहा कि बिहारशरीफ से डॉ&period; आयशा फातिमा और महिषी से तंजीम अहमद को टिकट दिए जाने से राजद को न सिर्फ दो सशक्त उम्मीदवार मिलेंगे&comma; बल्कि बिहार के दोनों क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार भी मजबूत होगा&period; इन दोनों की उम्मीदवारी से शिक्षा&comma; महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की आवाज़ और बुलंद होगी।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए