फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के बेउर थाना अंतर्गत बेउर गांव से बाहर बेतौरा जाने वाली मुख्य सड़क किनारे पानी भरे गहरे नाले से करीब 35 वर्षीय एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी शनिवार की सुबह जब लोगों को बीच फैली तो वहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी में तैरता शव की पहचान का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई । वह सूचना मिलने पर बेउर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह शव को नाले से बाहर निकलवाया।
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई कैजुअल्टी नहीं मिला है । पुलिस को आशंका है कि हत्या अन्यत्र करके इस इलाके में लाश को फेंक दिया गया । हालांकि पुलिस हर पहलू पर पड़ताल करते हुए लाश की पहचान कराने में जुट गई है । फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम कराने पटना एम्स भेजा गया।