जमुई, मो.अंजुम आलम। जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में शुक्रवार की देर शाम घर के अलग-अलग कमरे में मां और पुत्र का सन्देहहास्पद स्थिति में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मृतका की पहचान अड़सार गांव निवासी स्व.मो.शफीक की पत्नी जरीना खातून और 11 वर्षीय पुत्र मो.आरजू के रूप में हुई है। उंसके बाद घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई।
मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और दोनो के शव को देखने के बाद किचन सहित पूरे घर के कमरे की जांच की। परिजन व अन्य ग्रामीणों द्वारा प्रोपर्टी के लालच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हत्या किसने की है इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। कोई जहरीली पदार्थ खिलाकर हत्या करने तो कोई गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल पुलिस घटना के हर पहलुओं बारीकी से जांच -पड़ताल कर रही है। घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि महिला को औलाद नहीं रहने की वजह से एक पुत्र को पोषपालक ली थी और उनके पति मो.शफीक की मौत होने के बाद महिला अपने पुत्र के साथ घर पर रहती थी। दो दिन पहले ही महिला कोलकाता से ट्यूमर का आपरेशन कराकर अपनी बहन के साथ अड़सार गांव आई थी फिर पोषपालक पुत्र के साथ अपनी घर चली आई। शुक्रवार की देर शाम कुछ सामान देने मृतका की छोटी बहन तहमीना खातून आई तो देखा कि घर का मेन दरवाजा बंद है। काफी देर तक खुलवाने की कोशिश की गई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उंसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दरवाज़ा खोला गया तब देखा गया कि एक कमरे में जरीना खातून का शव और दूसरे कमरे में उंसके पुत्र मो.आरजू का शव पड़ा। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रही है