पटना(न्यूज क्राइम 24): जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुलतानिया द्वारा आज पूर्वाह्न 10.00 बजे प्राथमिक विद्यालय परियोजना-1 कार्यालय के पास (हज भवन के पीछे) पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बैलून उड़ाकर लोगों को दो बूंद जिंदगी का संदेश देते हुए पोलियो से मुक्ति के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।
विदित हो कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान दिनांक 28 मई, 2023 से 01 जून, 2023 तक चलेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। डीडीसी श्री सुल्तानिया ने अपील की कि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे।
इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के लगभग 8,75,071 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। घरों की अनुमानित संख्या 13,74,334 है। इस अभियान में 3,893 टीम संलग्न है जिसमें 3,028 हाउस-टू-हाउस टीम, 695 ट्रांजिट टीम, 103 मोबाइल टीम एवं 67 एकल व्यक्ति टीम शामिल है। कुल मानव शक्ति की संख्या 7,429 है जिसमें 6,056 वैक्सीनेटर, 1,191 सुपरवाइजर एवं 182 टीका/ कोल्ड चेन हैंडलर हैं। डीपो/उप डीपो की कुल संख्या 184 है।
डीडीसी श्री सुलतानिया ने कहा कि पल्स पोलियो कार्यक्रम में कोई भी क्षेत्र एवं नवजात छूटे नहीं (मिस्ड एरिया, मिस्ड न्यू बॉर्न नहीं रहे) एवं कार्यक्रम के प्रथम दिन से एक्स से पी कन्वर्जन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पल्स पोलियो पोलियो टीकाकरण अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाँ. श्रवण कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री एस पी विनायक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती आभा प्रसाद, डबल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा अन्य भी मौजूद थे।