धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): नवागढ़ की रहने वाली फुलवासिया देवी ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन सदस्य से मुलाकात की और अपनी बेटी के ससुराल में होने वाली समस्याओं को शिल्पी शर्मा के सामने रखा। उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री जिसका नाम विमली देवी है जिसका विवाह समुंदर राम सेंट्रल कॉलोनी बेरमो फुसरो बोकारो का रहने वाले से हुआ है जब से उसका विवाह हुआ है तब से अब तक ससुराल पक्ष वाले उसको बहुत ही ज्यादा प्रताड़ित कर रहे हैं यहां तक की भोजन भी ठीक तरीके से नहीं दे रहे और बार-बार पैसों की डिमांड कर रहे हैं जिसके कारण मेरी पुत्री बहुत ही ज्यादा परेशान है कृपया आप मदद करें क्योंकि प्रशासन से किसी तरह की भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है सारी बातें सुनने के बाद शिल्पी शर्मा ने कहा कि जल्द ही वह बेरमो जाकर सारे मामले को सुलझाने की प्रयास करेगी और कोई ठोस कदम उठाएंगे। शिल्पी शर्मा के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद उनकी मां ने राहत की सास ली और उनपर भरोसा किया।