अपराधियों ने 28 वर्षीय युवक को मारी गोली, हालत नाजूक!

मनेर(आनंद मोहन): गोलीबारी मामले में घायल व्यक्ति कपिल सिंह के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रभारी मनेर थानाध्यक्ष शशि रंजन सिंह ने बताया कि घायल 28वषिय कपिल राय के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। जिसका मनेर थाना कांड संख्या 141/2022 विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई है। जिसका अनुसंधानकर्ता मोमताज अंसारी को सौंपा गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 23फरवरी को मनेर थाना के शेरपुर हीरा टोला गांव में अपने घर बाहर शौच के लिए जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने कपिल राय को गोली मार दी। घटना स्थल पर ही घायल होकर गिर पड़े आनन-फानन में लोगों ने दानापुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां पर घायल कपिल राय को इलाज दानापुर के निजी क्लीनिक में चल रहा है। अनुसंधानकर्ता मोमताज अंसारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घायल युवक को पैर में गोली लगी है, जो खतरे से बाहर है। पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन