लोहड़ी पर कोरोना का साया, सादगी से मनाया पर्व

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी में लोहड़ी की धूम पर कोरोना संक्रमण का साया देखने को मिला। गुरुवार को सामाजिक समरसता और सद्भाव का पर्व लोहड़ी पटना में बेहद सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पहले जैसी रंगत नजर नहीं आई। ज्यादातर जगह पर ना ढ़ोल बजे ना ही पंजाबी समाज के लोगों ने भांगड़ा- गिद्दा पाया। वहीं ऐसा ही नजारा पटनासिटी के गुरु तेग बहादुर में भी देखने को मिला, जहां स्थानीय सिखों ने सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने लोगों में ही सादगी से पर्व मनाया। लोहड़ी की अग्नि जलाई गई और प्रसाद का वितरण किया गया।

Advertisements

पंजाबी समाज के लोगों ने न्यूज़ क्राइम 24 से कहा कि बहुत अफसोस हो रहा है कि इस बार भी किसी को बुला नही सके, इस कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हमलोगों ने अपनो में ही सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए यह पर्व मना रहे हैं। बाहर से अंदर आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे किसी को संक्रमण का खतरा ना हो। इसके साथ ही सभी को ढ़ेरो सारी शुभकामनाएं एवम बधाई दी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन