प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में सेंधमारी में कांग्रेस दोषी : प्रवीण कुमार

अररिया(रंजीत ठाकुर): पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी कांग्रेस सरकार का क्षुद्र राजनीति का विद्रूप चेहरा है।यह ना अक्षम्य अपराध है बल्कि देश के साथ गद्दारी और सर्वथा निंदनीय है।उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए यहाँ जारी एक प्रेस बयान में कही।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार ने व्यक्ति नरेन्द्र मोदी नही बल्कि भारत के निर्वाचित प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालकर देश का भड़ोसा तोड़ा है।कहा कि ऐसा पहले कभी नही हुआ कि पीएम के कार्यक्रम में औचक बदलाव की जानकारी राज्य सरकार के स्तर से लीक हो जाये और कुछ संगठन उनके काफिले का रास्ता बाधित कर दे। श्री कुमार ने कहा कि आपात काल हो या1984 में सिखों के नरसंहार या फिर प्रधानमंत्री के सुरक्षा पर आपराधिक षड्यंत्र सत्ता की भूख ओर कुर्सी छीन जाने का डर कांग्रेस को बार बार लोकतंत्र और राष्ट्र के विरुद्ध खड़ा कर देता है

Advertisements

कांग्रेस की अराजक नीति निकृष्ट सोच, से पंजाब सरकार सरकार ने दिखा दिया है कि वह विकास विरोधी है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के लिए भी उनके दिल मे कोई सम्मान नही है।देश की सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा बन गई कांग्रेस ने अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर पीएम की सुरक्षा में चूक करने का दुःसाहस किया है और घटिया राजनीति साजिश के चक्कर मे पंजाब सरकार अपना राजधर्म भूल गयी।देश और पंजाब की जनता कांग्रेस को इस अपराध के लिए कभी माफ नही करेगी। श्री कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रति कांग्रेस और गांधी परिवार नफरत के कारण घटित यह आपराधिक कुकृत्य की अत्यंत ऊँचे स्तर पर जांच कर दोषियों को सजा और जबाबदेही तय करते हुए पंजाब की असंवेदनशील सरकार को बर्खास्त करने की मांग राष्ट्रपति से किया है।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन