फारबिसगंज(न्यूज़ क्राइम24): अनुमण्डल न्यायालय के बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गोपालगंज में मंगलवार को हुए एक अधिवक्ता के निधन से अपने को न्यायिक कार्यो से अलग रखते हुए एक शोक सभा आयोजित कर दिवगंत आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट को मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।आप को बता दे की विगत मंगलवार गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पांडेय को अंधाधुंध गोलियों से भून दिया था जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंड़ा के पास एनएच-27 पर हुई है मृतक अधिवक्ता की पहचान कुचायकोट के रहनेवाले राजेश पांडेय के रुप में हुई है. अधिवक्ता की हत्या से नाराज वकील ने एक सुर में कहा कि जब तक अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पारित नही होगा तब तक देश के अधिवक्ता समाज सुरक्षित नही होंगे, देश में न्यायिक क्षेत्र में अगर अधिवक्ता ही नही सुरक्षित रहेंगे तो जन मानस को न्याय कौन देंगे।