खबरों को अफवाह बताया है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हॉस्पिटल में वेंटिलेटर

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">नयी दिल्ली&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;mark><&sol;strong>&colon; एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक&comma; कार्डियक अरेस्ट के चलते राजू श्रीवास्तव के दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा है&period; कोई भी दवाई उनके दिमाग पर असर नहीं कर पा रही है&period; राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर है&period; कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है&period; रिपोर्ट्स की मानें&comma; तो राजू श्रीवास्तव थोड़ी ही तबीयत में सुधार देखने को मिला है&period; जो दवाइयां राजू श्रीवास्तव को दी जा रही हैं&comma; उससे उनकी कंडीशन में कुछ पॉजिटिव साइन देखने को मिला है&period; हालांकि&comma; कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और दिमाग रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है&period; ट्रीटमेंट का राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर कुछ असर नहीं हो रहा है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>हालांकि&comma; राजू श्रीवास्तव के परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इन सभी खबरों को अफवाह बताया है&period; परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया है&comma; उसमें लिखा है कि राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है&period; हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं&period; डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है&period; आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद&period; आप सबसे अपील है कि अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें&period; कृपया राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें&period; राजू श्रीवास्तव का परिवार&period;एम्स अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक&comma; कार्डियक अरेस्ट के चलते राजू श्रीवास्तव के दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा है&period; कोई भी दवाई उनके दिमाग पर असर नहीं कर पा रही है&period; राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं&period; वहीं&comma; परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया है&comma; उससे कुछ ही चीजें सामने आ रही हैं&period; इस समय कुछ भी कहना काफी मुश्किल है&period;<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

बॉलीवुड की हस्तियों के साथ संजय भूषण ने जन्मदिन मनाया

डॉ.शर्मा अध्यक्ष,डॉ. रमण महासचिव एवं डॉ. पाठक समन्वयक

पाकिस्तान को खाली करना होगा POK, कश्मीर पर दूसरे देश का दखल मंजूर नहीं : भारत