पीड़ितों की मदद में आगे आएँ और सहयोग करें : इमारत-ए-शरिया

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत।<&sol;strong> पंजाब के फ़िरोज़पुर&comma; गुरदासपुर&comma; अमृतसर और पठानकोट ज़िलों में आई भयानक बाढ़ से तबाही मच गई है&period; सैकड़ों बस्तियाँ डूब गईं&comma; अरबों की फ़सलें और करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई&period; हज़ारों लोग बेघर और बेहाल हो गए हैं। इस आपदा में राहत पहुँचाने के लिए इमारत-ए-शरिया&comma; बिहार-ओडिशा-झारखंड ने 13 सदस्यीय टीम पंजाब रवाना की है&period; इस टीम में डॉक्टरों का दल भी शामिल है&period; राहत कार्य की अगुवाई मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद सोहराब नदवी क़ासमी करेंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इमारत-ए-शरिया के महासचिव मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद सईदुर्रहमान क़ासमी ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ी इबादत है&period; उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपील की कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद में आगे आएँ और राहत कार्यों में सहयोग करें। जो लोग मदद करना चाहते हैं&comma; वे Relief Fund Imarat Shariah के नाम से खोले गए खाते में राशि जमा कर सकते हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री