धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सिंदरी सिटी एसपी आर राम कुमार के नेतृत्व में सोमवार 7 मार्च की देर रात लगभग 12 बजे गोशाला ओपी क्षेत्र के सेल, टासरा प्रोजेक्ट के समीप धावड़ा बस्ती में छापामारी कर ट्रक संख्या जेएच 10 बीए 3396 सहित कुल 42 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार सोमरा भुइयां, अभिलाष कुमार, प्रदीप कालिंदी, राजू यादव सहित वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.छापामारी दल में सिटी एसपी के अलावा सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की एवं गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो सहित पुलिस के जवान शामिल थे. सिटी एसपी की लगातार छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है और एक ट्रक सहित अवैध कोयला भी जब्त किया गया है. अवैध कारोबार को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा. समय-समय पर कार्रवाई होती रही है और आगे भी होती रहेगी.