फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सोमवार को फुलवारीशरीफ के मदर्स इंटरनेशनल टीचर्स ट्रेनिंग अकादमी के प्रांगण में नये सत्र 2020-22 में नामांकन कराने वाले बच्चों का स्वागत रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। निदेशक अरशद अहमद ने दीप प्रजवलित किया तथा प्राचार्य डा0 गुलिस्ता खातून ने अपने गरिमापूर्ण स्वर में अभिभाषण द्वारा विघार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया, कार्यक्रम का संचालन हिना खुर्शीद एवं रूखसार अख्तर ने किया। कार्यक्रम में पर्ची चुनाव प्रतियोगिता, रैम्प वाक, गीत, स्वागत गीत, नृत्य आदि जैसे कार्यक्रमों ने लोगों का दिल जीत लिया। निदेशक अरशद अहमद ने कहा कि शिक्षक का कार्य, कर्तव्य और दायित्व आसान नहीं होता इस पथ पर चलना तलवार की धार पर चलने के बराबर है।अतः इस कठिन मार्ग पर मैं आप सबों का स्वागत करता हूं और आपकी सफलता की कामना करता हू। वही अकादमी कि प्राचार्य गुलिस्ता खातुन ने अपने संबोधन से विधाथियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस संस्थान में नामांकन के लिए मैं आप सबो को शुभकामनाऐं देती हूं वहीं मदर्स इंटरनेशनल कि प्राचार्य सुप्रिया चटर्जी ने भी विधार्थियांे का शुभकामनाऐ दी। इस मौके पर शिक्षकों में डा0 मीना कुमारी, डा0 विकाश वर्मा, शिव शंकर, शरद कुमार, शिव कुमार मौर्य समेत अन्य लोग मौजुद थे।