मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने का सारे गुण मौजूद : लेशी सिंह

पटना, (न्यूज क्राइम 24) मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मा0 मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने प्रदेशभर से पहुँचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके न्यायसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री श्रीमती सिंह से ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह महा-गठबंधन का विषय नही है, निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएँ जाहिर करने का आधिकार है, कोई भी पार्टी का कार्यकत्र्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहते हैं और हमारे नेता आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयाँ मौजूद है। देश की जनभावना है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें।

Advertisements

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल का जबाव देते हुए मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबों के आराध्य हैं एवं सबों के दिल में बसते हैं। प्रभु श्रीराम सर्वोच्च हैं। अयोध्या जाना या नहीं जाना सबकी अपनी व्यक्तिगत निर्णय है। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया