भरगामा में सक्रिय है मवेशी चोर गिरोह, चोरी की बढ़ती वारदातों ने उड़ाई लोगों की नींद

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र में इन दिनों मवेशी चोर गिरोह सक्रिय है। गत एक महीने में भरगामा थाना क्षेत्र में मवेशी चोर गिरोह ने एक-दो नहीं,बल्कि दर्जनभर के करीब मवेशियों को अपना निशाना बनाया है। ऐसा भरगामा थाना क्षेत्र में पहली बार नहीं हो रहा है,बल्कि इससे पहले भी इस क्षेत्र से कई मवेशियों की चोरी हो चुकी है। पिछले करीब तीन-चार सप्ताह से क्षेत्र में मवेशी चोर गिरोह की सक्रियता से पशुपालकों की नींद हाराम हो गयी है। इस वजह से भरगामा थाना इलाके के पशुपालकों में डर का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार,मवेशी चोर गिरोह ने 4 जनवरी मंगलवार की रात को करीब 12 बजे शंकरपुर पंचायत स्थित कपिलदेव ऋषिदेव के घर के सामने गुहाल में खूंटे से बंधी दो दुधारू भैंस,एक भैंस का बच्चा,दो बच्छा को अपना निशाना बनाया है।

वहीं,शंकरपुर के हीं गजेंद्र कुंवर के एक भैंस,दो भैंस का बच्चा को लगभग 15 दिनों पूर्व हीं चुराया है। इससे पहले करीब एक महीने पूर्व हीं शंकरपुर के हीं अंजनी सिंह के 2 भैंस को चुराया था। इससे करीब एक महीने पहले शंकरपुर के हीं रामदेव ऋषिदेव के एक भैंस,एक भैंस का बच्चा को चुराया था. इससे 20 दिनों पहले धनगड़ा के विनोद यादव के दो भैंस,एक भैंस का बच्चा को चुराया था। इससे पहले शंकरपुर के विद्यानंद सिंह के दो भैंस को चोर गिरोह ने अपना निशाना बनाया है। इसके अलावा शंकरपुर के हीं राकेश झा के घर में अज्ञात चोरों ने लगभग 25 दिनों पूर्व चोरी किया था। बताया जाता है कि पशुपालक दूध का व्यापार करने के लिए आसपास के जिलों से महंगी दर पर दुधारू गाय-भैंसों को खरीद कर लाते हैं।

पशुपालक कपिलदेव ऋषिदेव ने बताया कि एक अच्छी नस्ल की भैंस की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है। वहीं, गाय 70 से 80 हजार रुपये में मिलती है। इधर, शंकरपुर से चोरी हुई सभी गाय-भैंस अच्छी नस्लों की बतायी जा रही है। जिस कारण चोर गिरोह ने उन्हें अपना निशाना बनाया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चोर खाली मकानों,स्कूलों,दुकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। बीते एक महीने के अंदर दर्जनों स्कूलों का ताला तोड़कर चोर कीमती सामग्री को चुरा ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस इन वारदातों में सुराग नहीं जुटा पा रही है।

Advertisements

ऐसे में लोगों में खौंफ बढ़ रहा है। यही नहीं सूत्र बताते हैं कि पुलिस अपनी छवि वरिष्ठ अधिकारियों के सामने साफ-सुथरी रखने के लिए मवेशी चोरी की रिपोर्ट भी लिखने में आनाकानी कर रही है। भाजपा नेता अशोक सिंह,कौशल सिंह, नित्यानंद मेहता,राजद नेता गजेन्द्र यादव,अभिनन्दन यादव,जदयू नेता नवीन श्रीवास्तव,संजय मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता युवराज यादव,रमेश भारती,संजय मिश्रा आदि ने मांग की है कि चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ हीं रोजाना रात में सर्चिंग की कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी घटना को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को प्लानिंग करने की आवश्यकता है। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

कई लोगों का कहना है कि उनका विश्वास अब पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर कम हो रहा है,और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कब किसके दुकान या बंद घर में चोरी हो जाए कहा नहीं जा सकता। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि चोरों की पहचान की जा रही है। वहीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह का कहना है कि ग्रामीण क्षत्रों में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए भरगामा थानेदारों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी अंजनी कुमार का कहना है कि चोरी की जितनी भी रिपोर्ट लिखवाई जा रही है। सबकी जांच जारी है। पुलिस आमलोगों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है।

Related posts

जिलाधिकारी द्वारा की गई ग्रामीण कार्य विभाग एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की पटना जिला में संचालित 31 योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

एमडीए के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्टेट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

50 हजार की रिश्वत लेते दो दारोगा गिरफ्तार!