2024 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी अपने दम पर अकेले पूर्ण बहुमत से आयेगी : उमाशंकर सिंह

बलिया, संजय कुमार तिवारी। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया में बसपा सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का योजना किया गया। जहां बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा और कहा कि हमारे लिए जिस तरह से बीजेपी है उसी तरह से कांग्रेस है हम किसके साथ जाकर के क्या करेंगे 70 सालों में जिस समाज के लिए बहन जी ने लड़ाई लड़ी है बीएसपी का उद्देश्य है अपनों लोगों के लिए हिफाजत अपने लोगों के लिए काम उसका उदाहरण है कि जब उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार रही है

उनके कार्यों का किस तरह से एजेंडा लागू किया था मीडिया के सवाल पर की केंद्र में या तो बीजेपी सरकार बनाएगी या कांग्रेस आप किसको रोकेंगे तो बीएसपी विधायक ने कहा कि यह आपकी गलतफहमी है देश में तीन राष्ट्रीय पार्टियों है उसमें एक बहुजन समाज पार्टी है अकेले हम उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं थे आज भी अन्य स्टेट में हमारे कार्यों को जनता समझेगी और बसपा को वोट करेगी यही भारतीय जनता पार्टी है जिनमें एक एमपी हुआ करते थे उस समय स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि हम उनके बारे में क्या चर्चा करें। यह तो वह भी सिद्ध नहीं कर पाएंगे कि हम दो हमारे दो आज उनकी सरकार है हम कभी भी गठबंधन के पक्ष में नेता से नहीं है जनता से हैं।

Advertisements

वही बीएसपी विधायक ने दावा किया की 2024 के लोकसभा के चुनाव में पूर्ण बहुमत में हम आएंगे ।दोनों पार्टियों से जनता अब ऊब चुकी है विकल्प में बसपा ही है वहीं समाजवादी पार्टी से सावधान रहने के लिए मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है इस पर विधायक ने कहा कि इसलिए कि मैं आपको बता दूं कि गठबंधन वाली पार्टी की मीटिंग थी उसमें अखिलेश जी ने क्या वर्ड यूज किया था फिर कुछ दिन बाद अपनी भाषा बदल दिया तो इस पर बहन जी ने कहा कि यह लोग गिरगिट जैसा रंग बदलते रहते हैं इन लोगों से सावधान रहना चाहिए

वही जो समाजवादी का फ्लाईओवर है उससे मायावती को डर लग रहा है इस सवाल पर विधायक ने कहा कि हमारा प्रदेश कार्यालय ही है उसमें जब मीटिंग करने बहन जी जाती हैं तो ऐसी जगह पर हमारा कार्यालय है जहां फ्लाई ओवर बनाया गया है वहां पर डर व्याप्त हो गया है वहां पत्थर के टुकड़े मिले महापुरुषों के मूर्तियों पर चोटों के निशाने मिली है हाथ से कैचिंग लायक जगह है तो डर तो बना ही रहेगा।

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, नकली रंग चढ़ा 21 कुन्तल आलू बरामद

घाघरा नदी के कटान से कटान पीड़ित कर रहे है त्राहि त्राहि

गन्दगी का अंबार, सफाई कर्मी हड़ताल पर