बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

Advertisements

यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया लोकसभा से बीएसपी से ललन सिंह यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बलिया में प्रथम आगमन पर फेफना में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।वही बीएसपी के मुख्य मंडल प्रभारी मुख्यतिथि के रूप में आजमगढ़ हरिश्चंद्र गौतम इस कार्यक्रम में शामिल।वही कार्यक्रम के दौरान मंच से बीएसपी प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी पर हमला बोला और कहा कि बीएसपी से अच्छी कोई भी पार्टी नही हमे नही मिली।इतिहास में यह दर्ज है कि इस जिले ने प्रधान मंत्री दिएऔर पुत्र सांसद रहे और लोग उनके बातों पर चलते रहे।लेकिन दुख की बात यह है

Advertisements

जिस जिले का प्रधानमंत्री रहा हो चंद्रशेखर जी उसके बाद भी पुत्र भी सांसद और राज्यसभा सांसद रहे और हमेशा सत्ता के साथ रहे जो बलिया का विकास होना चाहिए वह विकास नहीं हुआ।बलिया का विकास एक फौजी और बहुजन का नेता करेगा।आप सहयोग करें चुनाव बहुत दिलचस्प होगा।यह प्रत्याशी है जो कारगिल का योद्धा खड़ा है आपके सामने ।यह चुनाव हल्का में होने वाला नहीं है इस बलिया की धरती पर इतिहास रचा जायेगा।बीएसपी राजनैतिक दल नही है यह एक मिशन है।बीएसपी का कार्यकर्ता किसी का सिर नही फोड़ता,तहसील पर जाकर किसी का गेट नही तोड़ता।मुझे जज्बा है और विश्वास है मैं बहुत अच्छा से चुनाव लडूंगा।

Related posts

चुनाव के दौरान 17 वर्षो बाद याद आए भृगु मुनि : बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी