गरीबों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>समस्तीपुर&lpar;रमेश शंकर झा&rpar;&colon; <&sol;strong>जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के लोहागीर पंचायत के वार्ड संख्या- 11 के वार्ड सदस्या संगीता कुमारी और उनके पति समाजसेवी शिवशंकर पोद्दार के द्वारा लगभग 110 गरीब व जरुरत मंदो के बीच इस ठंड में कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि वैश्य पोद्दार महासभा समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष पंकज पोद्दार उपस्थित थे। जिससे सभी के चेहरो पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। ग्रामीण लाभान्वित बुजुर्गो के द्वारा बताया गया की इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से हम लोग काफी परेशान है। इस सर्दी के मौसम में कंबल मिलने से ठंड से बचाव में काफी मदत मिलेगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शिवशंकर पोद्दार इससे पहले भी जरुरत मंद लोगो की मदद किया करते है। इस कार्यक्रम के मौके पर राज कुमार रौशन&comma; गौरी शंकर पोद्दार&comma; अशोक कुमार&comma; प्रेम कुमार&comma; संजय पोद्दार&comma;राम बिलास सिंह&comma; बिरबल प्रसाद सिंह सहित इत्यादि महिला व बुजुर्ग उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए