जैवविविधता पर मंडरा रहा खतरा, पर्यावरण से छेड़छाड़ के गंभीर परिणाम

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत।<&sol;strong> भारतीय प्राणि सर्वेक्षण&comma; गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र&comma; पटना में आयोजित संगोष्ठी में वैज्ञानिक वी&period; एम&period; सतीश कुमार ने जैवविविधता पर बढ़ते संकट को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की&period; उन्होंने कहा कि पर्यावरण से छेड़छाड़ का सबसे गहरा और बुरा प्रभाव जैवविविधता पर पड़ रहा है&period; कई दुर्लभ प्राणी तेजी से विलुप्त हो रहे हैं&period; गौरैया&comma; गिद्ध&comma; चील और कौआ जैसे पक्षियों की संख्या में आई भारी कमी अत्यंत चिंताजनक है&period; उन्होंने जैवविविधता को बचाने के लिए सामूहिक पहल और संवेदनशीलता अपनाने का आह्वान किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम में प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में चौरासी करोड़ प्राणियों का वर्णन मिलता है&comma; लेकिन वर्तमान समय में यह संख्या घटकर लगभग पंद्रह लाख रह गई है&period; उन्होंने बताया कि हमारे धर्म और परंपराओं में विभिन्न जीवों को विशेष स्थान देकर संरक्षण का संदेश दिया गया है—जैसे नाग को महादेव के अलंकरण के रूप में&comma; शेर को माता दुर्गा की सवारी के रूप में&comma; और चूहे को भगवान गणेश के वाहन के रूप में दर्शाया गया है&period; उन्होंने कहा कि विल्ली &lpar;बिल्ली&rpar; संरक्षण के लिए भी समाज ने मान्यताएँ बनाई थीं&comma; ताकि जीव-जंतुओं के प्रति दया और संरक्षण की भावना बनी रहे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि जैवविविधता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है&comma; क्योंकि जीवन चक्र के संतुलन में प्रत्येक जीव का अपना अनिवार्य योगदान है। कार्यक्रम में बी&period;एन&period; कॉलेज&comma; साइंस कॉलेज पटना&comma; श्री अरविंद महिला महाविद्यालय और गंगा देवी महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया&period; मौके पर जेएसआई के मनीष चंद्र पटेल&comma; सुनीता पात्रा&comma; रजनीश रंजन&comma; राहुल कुमार&comma; इंटर्न आयुषी रानी&comma; अमृतांशु&comma; ज्योति&comma; नेहा&comma; अंजू&comma; अंकिता&comma; सपना&comma; आरती&comma; श्यामली और आयुष मौजूद रहे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए