नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बाद बिहार की सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> नेपाल में हाल ही में हुए &&num;8216&semi;Zen Z&&num;8217&semi; द्वारा आंदोलन और जेल तोड़कर भागने की घटनाओं के मद्देनजर&comma; बिहार सरकार ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। आज दिनांक 10 सितंबर&comma; 2025 को बिहार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया&comma; जिसमें नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक &lpar;SPs&rpar; और जिलाधिकारियों &lpar;DMs&rpar; ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग &lpar;VC&rpar; के माध्यम से भाग लिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाल की हालिया घटनाओं से उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करना था। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सीमा पार से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। किसी भी व्यक्ति को गहन जाँच के बिना सीमा में प्रवेश न करने देने का सख्त आदेश दिया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मुख्य सचिव ने राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों और महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं जैसे पुल&comma; रेलवे स्टेशन&comma; पावर प्लांट आदि पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा&comma; ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बैठक के दौरान&comma; श्री प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति या अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होने पर वे सीधे उनसे या पुलिस महानिदेशक &lpar;DGP&rpar; से संपर्क कर सकते हैं। यह निर्देश अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेने और किसी भी परिस्थिति में देरी से बचने में मदद करेगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस महानिदेशक &lpar;DGP&rpar; श्री विनय कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक &lpar;ADG&rpar; श्री कुंदन कृष्णन भी उपस्थित थे। इसके अलावा&comma; गृह विभाग के वरीय पदाधिकारीगण&comma; सभी प्रमंडलीय आयुक्त&comma; और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी&comma; पुलिस महानिरीक्षक &lpar;IGs&rpar; और पुलिस अधीक्षक इस बैठक से जुड़े थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक