बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश, संजय कुमार तिवारी। घोसी उपचुनाव में मायावती की अपने बोटर्स को घर से बाहर निकलकर वोट न देने की अपील को लेकर बलिया के बांसडीह विधानसभा से महिला बीजेपी विधायिका केतकी सिंह का मायावती पर बड़ा बयान सामने आया है और केतकी सिंह नए कहा है कि मायावती के इस बयान को संज्ञान लेना चाहिए मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद रहने वाले को इस तरह का बयान देने गलत उन्हें शोभा नही देता बीजेपी ले रही है संज्ञान, होगी कार्यवाही। वोटर को घर से बाहर निकलकर वोट देने के लिए सरकार चला रही है अवेयरनेस प्रोग्राम

Advertisements

वीओ- बीजेपी के फायर ब्रांड महिला विधायक केतकी सिंह ने सावन के महीने में राहुल गांधी के मटन बनाकर खाने वाले वीडियो को लेकर दिया बयान और कहा कि खाने से पहले उन्हें अपना दिखावा वाला जनेव उतार देना चाहिए कम से कम जनेव उतारकर जनेव का सम्मान करना चाहिए था राहुल गांधी को। सावन में निसाचर भी मीट मुर्गा नही खाता। वह नही चाहेंगी की किसी सन्तान धर्म अपनाने वाली लड़की उनसे शादी करे जिनके पूरे खानदान को नही पता क्या है हिन्दू धर्म।उनके पूर्वजो को जिस धर्म मे आस्था थी जिस आस्था के चलते पूरे कश्मीर को कुर्बान कर दिया उन्ही से जाकर करे शादी ।

Advertisements

Related posts

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी