पटना(न्यूज़ क्राइम 24): मेयर चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे पुरुष उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा झटका दिया है। निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसले लेते हुए पटना नगर निगम में पिछली बार की तरह इस बार भी वही आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी।
यहां मेयर और डिप्टी मेयर महिला के लिए आरक्षित था। इस बार यह पद महिला के लिए आरक्षित होगा। निर्वाचन आयोग से जो खबरें सामने आई हैं, उसके अनुसार 2017 के चुनाव में नगर निगम में मेयर का पद जिस वर्ग के लिए आरक्षित था उसी वर्ग के ही प्रत्याशी इस बार भी चुनाव लड़ेंगे।
इस पुनः लागू करने के पीछे जो तर्क दिया गया है उसके अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए पहली बार चुनाव होंगे। ऐसे में इस बार पुराने आरक्षण के नियम के आधार पर दोनों पदों के लिए इलेक्शन होंगे।