बम कांड का फरार अभियुक्त को बेरमो पुलिस ने किया गिरफतार!

बोकारो: धनबाद बेरमो कतरास थाना क्षेत्र के रानी बाजार निवासी रौनक गुप्ता को बेरमो थाना की पुलिस ने शनिवार को पटेल नगर से धर दबोचा। जिसे कतरास थाना के अनि आलोक कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया। यह कार्यवाई बोकारो पुलिस अधिक्षक चंदन झा व बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा के निर्देश पर किया गया। बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी के खिलाफ कतरास थाना में भादवी एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। जो कई दिनों से फरार चल रहा था। बताया कि कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर निवासी राजेश गुप्ता के घर के परिसर में करीब साढ़े तीन महीने पूर्व मोटरसाइकिल से विस्फोटक पदार्थ फेंक कर जान से मारने की कोशिश की थी। कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 8-10 आपाराधि रिकॉर्ड रहा है। पूर्व मे धनबाद जिला के सरगना सूरज सिंह के सहयोगी रह चुका है।वर्तमान में आरोपी को कतरास थाना, तेतुलमारी, बरवड्डा व गोविंदपुर थाना की पुलिस तलाश में थी।

Advertisements

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या