बेलदारी चक के स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का टोटा, छात्रों ने पटना–गया हाईवे दो घंटे तक जाम किया

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदारी चक में जर्जर भवन&comma; खस्ताहाल कक्षाओं और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से नाराज़ छात्र-छात्राओं ने बुधवार को पटना–गया–बिहटा सरमेरा हाईवे को बेलदारी चौक मोड़ के पास जाम कर दिया&period; दो घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जगह-जगह फंसे रहे&period; स्टूडेंट्स किसी भी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे&comma; जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सड़क जाम के दौरान कई स्थानों पर छात्रों और वाहन चालकों के बीच नोकझोंक भी हुई&period; सूचना मिलने पर भारी संख्या में गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया&period; तब जाकर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई&period; सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्राएं और उनके परिजन स्कूल की बदहाली से बेहद नाराज़ थे और सड़क पर ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>परिजनों और छात्रों ने आरोप लगाया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदारी चक मात्र दो जर्जर कमरों में चलता है&comma; जबकि यहां कक्षा आठ तक पढ़ाई होनी है&period; दोनों कमरे इतने खस्ताहाल हैं कि कभी भी ढह सकते हैं&period; प्लास्टर रोज़ टूटकर गिरता है और बच्चों की जान लगातार जोखिम में रहती है&period; इसके अलावा मिड-डे मील भी सही ढंग से उपलब्ध नहीं कराया जाता है&period; स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है और देखने-सुनने वाला कोई नहीं है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से स्थिति सुधारने की मांग की गई है&comma; लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है&period; बच्चों के लिए नया स्कूल भवन निर्माण का प्रस्ताव भी लंबे समय से फाइलों में दबा पड़ा है। गौरीचक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्रों व परिजनों को समझाकर जाम समाप्त कराया&period; इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए