अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा ओपी अंतर्गत शराब तस्कर बेखौफ होकर तस्करी का खेल, खेल रहे हैं, तो वहीं ओपी के चौकीदार ने भी तस्करों को पकड़ने में अपना कमर कस लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे थाना से महज 1 किलोमीटर पश्चिम बेलाही वार्ड 12 के समीप चौकीदार पप्पू पासवान मौजूद थे।
उसी दरमियान शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा था। चौकीदार को देख तस्कर इधर-उधर भागने का प्रयास किया परंतु चौकीदार ने तत्परता दिखाते हुए शराब तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया,तस्कर ने शराब छोड़कर भागने में कामयाब रहा। चौकीदार पप्पू पासवान ने शराब को जप्त कर बथनाहा ओपी लाया। जांच करने पर 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने कहा जप्त शराब के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।