अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बसमतिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसमतिया बीरपुर मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर शाम बसमतिया ओपी पुलिस के जवानों ने सीमा सटे तस्करी के दौरान नेपाल से भारतीय क्षेत्र प्रवेश करते हीं कुछ दूरी पर 840 बोतल नेपाली उमंगा नामक शराब के साथ दो साइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार कर ओपी लाया जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार तस्कर में सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशिकापुर निवासी सुरेंद्र पासवान पिता कालू पासवान एवं बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी धर्मेंद्र पासवान पिता श्यामदेव पासवान शामिल है। जानकारी के अनुसार बसमतिया ओपी पुलिस ने रविवार की संध्या भारत नेपाल सीमा से सटे पेट्रोल पंप के समीप गश्ती कर रहा था जिस दौरान नेपाल से तस्करी कर शराब लाने के क्रम में दो साइकिल सवार को 840 बोतल उमंगा शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।