बलिया पुलिस ने पकड़ी शराब लदी एम्बुलेंस, दो शराब माफिया हुए गिरफ्तार!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यहां शराब तस्करी का एक चौकाने वाला सच सामने आया है, जिसे देख पुलिस भी चौंक गई। क्योंकि इस बार लग्जरी वाहन से नहीं, एम्बुलेंस से शराब की खेप पकड़ी गई है।
शुक्रवार की सुबह बसुधरपाह चौकी इंचार्ज हीरेन्द्र प्रताप सिंह हल्दी क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार की एक एम्बुलेंस व टाटा सूमो गाड़ी में अंग्रेजी शराब छिपा कर बिहार ले जाया जा रहा है।इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसआई हीरेन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराही कांस्टेबल जगजीवन यादव तथा रविन्द्र यादव के साथ हल्दी चौराहे पर पहुंचकर वाहन चेक करने लगे। करीब 8:30 बजे एक एम्बुलेंस नंबर बीआर 01पीएफ 0252 तथा एक सूमो बीआर 01 बीएफ 9069 गाड़ी बलिया से बैरिया की तरफ आती दिखी। पुलिस ने उसे रोका तो गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एम्बुलेंस के मरीज बेड तथा सूमो के सीट व दरवाजे में अंग्रेजी शराब की बोतल व फ्रूटी 158.175 लीटर शराब मिली। इसकी कीमत बाजार में लाखो बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। साथ ही दोनों शराब तस्कर पिन्टू कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद (निवासी- बीबीगंज, थाना दानापुर, जिला पटना, बिहार) तथा धर्मेंद्र कुमार राय पुत्र रामबाबू (निवासी- सुल्तानपुर, थाना दानापुर, जिला पटना, बिहार) को धारा 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान न्यायालय कर दिया।

Advertisements
Advertisements

Related posts

BREAKING : पटना जिलाधिकारी का आदेश, स्कूलों के समय में बदलाव

नव वर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट: बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर, यहां देखिये पूरी जानकारी

राज्यपाल ने तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में किया दर्शन, प्रकाश पर्व को लेकर दी बधाई